पेटा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पेटा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पेट]

१. किसी पदार्थ का मध्य भाग । बीच का हिस्सा ।

२. तफसील । ब्योरा । पूरा विवरण ।

३. बड़ा टोकरा ।

४. सीमा । हद । मुहा॰—पेटे में आना = सीमा में आना । हद में पड़ना । पेटें में पड़ना = लगभग होना ।—जैसे,—खर्च सौ रुपये के पेट में पड़ेगा ।

५. घेरा । वृत्त । †

६. गर्भ । हमल । पेट ।

७. नदी के बहने का मार्ग ।

८. नदी का पाट । मुहा॰—पेटे में आना = डूब जाना । पानी में लीन हो जाना ।

९. पशुओं की अँतड़ी ।

१०. पतंग या गुड्डी की डोर का झोल । उड़ती हुई गुड्डी की डोर का वह अंश जो बीच में कुछ ढीला होकर लटक जाता है । मुहा॰—पेटा छोड़ना = उड़ती हुई गुड्डी का डोर बीच में से लटक या झूल जाना । पेटा तोड़ना = उड़ती हुई गुड्डी की बीच में लटकती या झूमती हुई डोर तोड़ना ।

पेटा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'पेट ^३' [को॰] ।