पेश
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पेश ^१ क्रि॰ वि॰ [फा़॰] सामने । आगे । संमुख । मुहा॰—पेश आना = (१) बर्ताव करना । व्यवहार करना । (२) घटित होना । सामने आना । होना । पेश करना = सामने रखना । दिखलाना । संमृख उपस्थित कर देना । (२) भेंट करना । नजर करना । पेश जाना या चलना = वश चलना । अधिकार या जोर चलना । (किसी से ) पेश पाना = जीतना । बाजी, होड़, मुकाबिले, आदि में बढ़ना । कृतकार्य होना ।
पेश ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पेसस्]
१. वैदिक काल का लहँगे की तरह का एक प्रकार का पहनावा जो नाचने के समय पहना जाता था और जिसमें सुनहला काम बना होता था ।
२. आकार । रूप । स्वरूप (को॰) ।
३. सोना (को॰) ।
४. कांति । चमक । प्रभा । (को॰) ।
५. आभूषण । सजावट (को॰) ।