पेशकार संज्ञा पुं॰ [फा़॰] १. किसी दफ्तर का वह कार्यकर्ता जो उस दफ्तर के कागज पत्र अफसर के सामने पेश करके उनपर उसकी आज्ञा लेता है । हाकिम के सामने कागज पत्र पेश करके उसपर हाकिम की आज्ञा लिखनेवाला कर्मचारी । पेश करने या उपस्थित करनेवाला व्यक्ति ।