सामग्री पर जाएँ

पेशगी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पेशगी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] वह धन या रकम जो किसी को किसी काम के करने के लिये उस काम के करने से पहले ही दे दी जाय । पुरस्कार या मजदूरी आदि का वह अंश जौ काम होने से पहले ही दिया जाय । अगौड़ी । अगाऊ । अग्रिम धन ।