पेशवा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पेशवा संज्ञा पुं॰ [फा़॰]
१. नेता । सरदार । अग्रगणय । उ॰— पेशवा भी किए इमाम तुम्हें, ऐ अमल हाय सद सलाम तुम्हें ।—कबीर सा॰, पृ॰ ९८० ।
२. महाराष्ट्र राज्य के प्रधान मंत्रियों की उपाधि । विशेष—मुसलमानों के राज्यकाल में दक्षिण की मुसलमानी रियासतों के प्रधान मंत्री 'पेशवा' कहलाते थे । पर उस समय तक यह शब्द अधिक प्रसिद्ध नहीं हुआ था । इसके उपरांत शिवाजी के प्रधान मंत्री भी पेशवा ही कहे जाने लगे । यद्यपि आगे चलकर शिवाजी ने यह शब्द उठा दिया था, तथापि कुछ दिनों के बाद फिर इसका प्रचार हो गया और धीर धीरे यह शब्द 'प्रधान मंत्री' का पर्याय सा हो गया । आगे चलकर जब शिवाजी के राजवंश का ह्नास होने लगा, तब ये पेशवा लोग ही महाराष्ट्र साम्राज्य के अधीश्वर हुए । कई एक पेशवाओं के समय मे महाराष्ट्र साम्राज्य की शक्ति बहुत बढ़ गई थी ।