सामग्री पर जाएँ

पैकार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पैकार संज्ञा पुं॰ [फा़॰]

१. थोड़ी पूँजी का रोजगारी । छोटा व्यापारी । फेरीवाल । फुटकर बेचनेवाला ।

२. युद्ध । लड़ाई । उ॰—हुआ कैल आमादा पैकार को । न माना न जाना जहाँदार को ।—कबीर मं॰, पृ॰ ६८ ।