पैगाम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पैगाम संज्ञा पुं॰ [फा़॰ पैगाम] बात जो कहला भेजें । सँदेसा । संदेश । उ॰—कासिदु की जबाँ से उसके आगे । पैगाम व सलाम कुछ न निकला ।—कविता को॰, भा॰ ४, पृ॰ ४० ।

२. विवाह संबंध बात जो कही या कहलाई जाय । मुहा॰—पैगाम डालना = संबंध करने का सँदेशा भेजना । संबंध करने की बातचीत करना ।