सामग्री पर जाएँ

पैड़ी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पैड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पैर]

१. वह जिसपर पैर रखकर ऊपर चढ़ें । सीढ़ी । जैसे, हर की पैड़ी ।

२. कुएँ पर चरसा खींचनेवाले बैलों के चलने के लिये बना हुआ ढालवाँ रास्ता ।

३. वह स्थान जहाँ सिंचाई के लिये जलाशय से पानी लेकर ढालते हैं । पौदर ।