सामग्री पर जाएँ

पैना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पैना ^१ वि॰ [सं॰ पैण ( = घिसना, टेना)] [वि॰ स्त्री॰ पैनी] जिसकी धार बहुत पतली या काटनेवाली हो । चोखा । धारदार । तीक्ष्ण । तेज । उ॰—परनारी, पैनी छुरी कबहुँ न लावो अंग (शब्द॰) ।

पैना ^२ संज्ञा पुं॰

१. हलवाहों की बैल हाँकने की छोटी छड़ी ।

२. लोहे का नुकीला छड़ । अंकुश ।

पैना ^३ संज्ञा पुं॰ [?] धातु गलाने का मसाला ।

पैना † ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'पैन ^१' ।