पैशाची संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. पिशाच देश की भाषा । एक प्रकार की प्राकृत भाषा । विशेष—कहा जाता है कि गुणढ्य की 'बड्डकहा' इसी भाषा में थी । २. किसी धार्मिक कृत्य पर दी जानेवाली भेंट (को॰) । ३. रात्रि । रात (को॰) ।