पोँकना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पोँकना ^१ क्रि॰ अ॰ [पों से अनु॰]

१. पतला पाखाना करना ।

२. अत्यंत भयभीत होना । बहुत डरना ।

पोँकना ^२ संज्ञा पुं॰ चौपायों को पतला दस्त होने का रोग ।

पोँकना ^३ वि॰

१. पोंकनेवाला । पतला मल करनेवाला । बार बार पतला मल करनेवाला ।

२. भयालु । डरपोक ।