पोटली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पोटली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पोट्टली]

१. छोटी गठरी । छोटा बकुचा ।

२. भीतर किसी वस्तु को रखकर बटोरकर बाँधा हुआ कपडा़ आदि । जैसे,—(क) अनाज को पोटली में बाँधकर ले चला । (ख) सूजन पर नीम की पोटली बनाकर सेंको ।