पौड़ी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पौड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पाँव + ड़ी(प्रत्य॰)]

१. लकड़ी का मोढ़ा जिसपर मदारी बंदर को नचाते समय बिठाता है । मुहा॰—पौड़ी पर टिकना = पौड़ी पर बैठना । मोढे़ पर बैठना । (मदारी) । †

२. अध्याय । परिच्छेद ।

पौड़ी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की कड़ी मिट्टी ।