पौण्ड्र
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पौंड्र ^१ वि॰ [सं॰ पौण्ड्र]
१. पुंड्र देश का ।
२. पुंड्र देश का निवासी या राजा ।
पौंड्र ^२ संज्ञा पुं॰
१. भीमसेन के शंख का नाम ।
३. मोटा गन्ना । पौंड़ा । पौंढ़ा ।
३. पुंड्र देश ( बिहार का एक भाग ) ।
३. पुंड्र देश के वसुदेव का पुत्र जो 'मिथ्या वासुदेव' कहलाया । दे॰ 'पौंड्रक' ।
५. मनु के अनुसार एक जाति जो पहले क्षत्रिय थी पर पीछे संस्कारभ्रष्ट होकर वृषलत्व को प्राप्त हो गई थी । दे॰ 'पुंड्र—९' ।