सामग्री पर जाएँ

पौदा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पौदा संज्ञा पुं॰ [सं॰ पोत]

१. नया निकला हुआ पेड़ । वह पेड़ जो अभी बढ़ रहा हो ।

२. छोटा पेड़ । क्षुप । गुल्म आदि । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।

३. रेशम या सूत का फुँदना जिसे बुलबुल की पेटी में बाँध देते हैं ।