पौनी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पौनी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पावना]
१. गाँव में वे काम करनेवाले जिन्हें अनाज की राशि में से कुछ अंश मिलता है ।
२. नाई बारी, धोबी आदि काम करनेवाले जो विवाह आदि उत्सवों पर इनाम पाते हैं । उ॰—काढ़ौ कोरा कापर हो अरु काढ़ौ घी को मौन । जाति पाँति पहिरइ कै सब समदि छतीसौ पौनि ।—सूर (शब्द॰) । (ख) चली पौनि सब गोहने फऊल डार लै हाथ । विश्वनाथ कइ पूजा पदमावति के साथ ।—जायसी (शब्द॰) ।
पौनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पौना] छोटा पौना ।
पौनी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'पूनी' । उ॰—आप लोग जो हमको पुराना इतिहास सुनाते हैं उसमें युद्ध क्या रेशम की डोरों और कपास की पौनियों से हुआ करते थे ?—झाँसी॰, पृ॰ २७ ।