पौर्णमासी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] पूर्णमासी । विशेष—यज्ञों में प्रतिपदुत्तरा पूर्णमासी का ही ग्रहण गोता है । दो प्रकार की पूर्णमासी मानी गई है—एक पूर्वी जिसे पंचदशी भी कहते हैं, दूसरी उत्तरा जिसे प्रतिपदुत्तरा कहते हैं ।