सामग्री पर जाएँ

पौली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पौली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पाव, पाउ + ली (प्रत्य॰)]

१. पैर का वह भाग जो खडे़ होने पर जमीन से आड़ा लगा रहता है एड़ी से लेकर उँगलीयों तक का भाग । उतना पैर जितने में जूता, खड़ाऊँ आदि पहनते हैं ।

२. पैर का निशान जो धूल, गीली मिट्टी आदि पर पड़ जाता है । पदचिह्न ।