पौष्कर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पौष्कर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पुष्कर मूल ।
२. पदम की जड़ । भीसा । भसीड़ ।
३. एरंड का मूल ।
४. स्थलपदम ।
पौष्कर ^२ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ पौष्करी] पुष्कर संबंधी । नील वर्ण कमल से संबंधित [को॰] ।
पौष्कर मूल संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] पुष्कर मूल ।
पौष्कर सादि संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक वैयाकरण ऋषि का नाम जिनके मत का उल्लेख महाभाष्य में है ।
२. पुष्परसद् नाम के ऋषि के गोत्र में उत्पन्न पुरुष ।