प्यार
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
प्यार ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रीति, प्रिय अथवा प्रियक]
१. मुहब्बत । प्रेम । चाह । स्नेह ।
२. वह स्पर्श, चुंबन, संबोधन आदि जिससे प्रेम सूचित हो । प्यार जनाने की क्रिया । जैसे, बच्चों को प्यार करना । मुहा॰—प्यार का खेलौना = बालक शिशु । बच्चा । उ॰— प्यार कर प्यार के खेलौने को, कौन दिल में पुलक नहीं छाई ।—चोखे॰, पृ॰ १३ ।
अनुवाद
- अंग्रेज़ी: love (en)
- फ्रांसीसी: amour (fr) ("आमुर्")
- इतालवी: amore (it) ("आमोरे")
- जर्मन: Liebe (de) ("लीबे")
- डच: liefde (nl) ("लिफ़्डे")
- जापानी: 愛 (ja) ("आई")
प्यार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पियाल] अचार या पियार नाम का वृक्ष जिसका बीज चिरौंजी है । यौ॰—प्यार मेवा = पियाल मेवा । चिरौंजी ।