सामग्री पर जाएँ

प्यारा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्यारा वि॰ [सं॰ प्रिय] [वि॰ स्त्री॰ प्यारी]

१. जिसे प्यार करें । जो प्रिय हो । प्रेमपात्र । प्रीतिपात्र । प्रिय ।

२. जो अच्छा लगे । जो भला मालूम हो ।

३. जो छोड़ा न जाय । जिसे कोई अलग करना न चाहे । जैसे,—प्राण सबको प्यारा होता है ।

४. महँगा । अधिक मुल्यवान ।