सामग्री पर जाएँ

प्रगत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रगत वि॰ [सं॰]

१. आगे गया हुआ । गत ।

२. जो पृथक् या दूर हो । अलग । पृथक् [को॰] । यौ॰—प्रगतजानु, प्रगतजानुक = जिसके घुटने एक दूसरे से अधिक अंतराल पर हों । धनुषाकार आगे की ओर जिसकी जानु निकली हो ।