सामग्री पर जाएँ

प्रगतिवादी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रगतिवादी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रगति + वादिन्] प्रगतिवाद का अनुयायी ।

प्रगतिवादी ^२ वि॰

१. प्रगतिवाद के सिद्धांत पर चलनेवावा । प्रगति- वादी विचारधारा को मानेवाला ।

२. प्रगतिवाद संबंधी ।

३. प्रगितवाद के सिद्धांत पर आधृत ।