सामग्री पर जाएँ

प्रचुर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रचुर ^१ वि॰ [सं॰]

१. बहुत । अधिक । विपुल । जैसे, प्रचुर धन ।

२. पूर्ण । भरापुरा । जैसे, प्रचुरपुरुष (=जनाकीर्ण) ।

३. बड़ा । विशाल (को॰) ।

प्रचुर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्र॰ + चुर् (=चोरी)] वह जो चोरी करे । चोर । यौ॰—प्रचुरपुरुष = चोर । तस्कर ।