सामग्री पर जाएँ

प्रण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रतिज्ञा, प्रा॰ पइणणा, या सं॰ पण (= मोल, बाजी)] किसी काम को करने के लिये किया हुआ अटल निश्चय । प्रतिज्ञा । मुहा॰—प्रण पारना = प्रण पूरा करना । प्रतिज्ञा निभाना ।

प्रण ^२ वि॰ [सं॰] पुराना । प्राचीन ।