सामग्री पर जाएँ

प्रणेता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रणेता संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रणेतृ] [स्त्री॰ प्रणेत्री]

१. निर्माण करनेवाला । बनानेवाला । कर्ता ।

२. रचयिता । लेखक । जैसे, पुस्तकप्रणेता ।

३. नेता । अगुआ (को॰) ।

४. किसी मत या वाद का प्रवर्तक (को॰) ।

५. वादक (को॰) ।