सामग्री पर जाएँ

प्रताप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रताप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पौरुष । मरदानगी । वीरता ।

२. बल, पराक्रम आदि महत्व का ऐसा प्रभाव जिसके कारण उपद्रवी या विरोधी शांत रहें । तेज । इकबाल ।

३. मदार का पेड़ ।

४. रामचंद्र के एक सखा नाम ।

५. युवराज का छत्र ।

६. ताप । गरमी ।