सामग्री पर जाएँ

प्रतापी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रतापी ^१ वि॰ [सं॰ प्रतापिन्]

१. प्रतापवान् । इकबालमंद । जिसका प्रताप हो ।

२. सतानेवाला । दुःखदायी ।

प्रतापी संज्ञा पुं॰ [सं॰] रामचंद्र के एक सखा का नाम । उ॰— दुवन प्रताप तहाँ, परम प्रतापी राम वचन उचारे हैं ।— रघुराज (शब्द॰) ।