सामग्री पर जाएँ

प्रतिग्रह

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रतिग्रह संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. स्वीकार । ग्रहण ।

२. उस दान का लेना जो ब्राह्मण को विधिपूर्वक दिया जाय । इस प्रकार का दान लेना ब्राह्मण के छह कर्मों में से एक है ।

३. पकड़ना । अधिकार में लाना ।

४. पाणिग्रहण । विवाह । जैसे, दारप्रतिग्रह ।

५. ग्रहण । उपराग ।

६. स्वागत । अभ्यर्थना ।

७. विरोध करना । मुकाबला करना ।

८. उत्तर देना । जवाब देना ।

९. सेना का पिछला भाग ।

१०. उगालदान । पीकदान ।

११. अनुग्रह । भेंट । उपहार (को॰) ।

१२. श्रवण करना । सुनना (को॰) ।

१३. स्वीकरण (को॰) ।

१४. कर्तन करनेवाला । काटने छाटनेवाला । जैसे, केश- प्रतिग्रह = नापित (को॰) ।

१५. ग्रहण करनेवाला । वह जो ग्रहण करे । ग्रहीता (को॰) ।