सामग्री पर जाएँ

प्रतिबद्ध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रतिबद्ध वि॰ [सं॰]

१. बँधा हुआ ।

२. जिसमें किसी प्रकार का प्रतिबध हो । जिसमें कोई रुकावट हो ।

३. जिसमें कोई बाधा डाली गई हो ।

४. नियंत्रित ।

५. निसर्गतः । संवद्ध या संयुक्त । पूर्णतः अविच्छेद्य । जैसे, धूम और अग्नि (को॰) ।

६. खचित । जड़ा या पिरोया हुआ (को॰) ।

७. दूर या अलग किया हुआ । दूरीकृत (को॰) ।

८. निराश । हताश (को॰) ।