सामग्री पर जाएँ

प्रतियोगी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रतियोगी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हिस्सेदार । शरीक ।

२. शत्रु । विरोधी । बैरी ।

३. सहायक । मददगार ।

४. साथी ।

५. बराबरवाला । जोड़ का । प्रतिद्वंद्वी ।

प्रतियोगी ^२ वि॰

१. मुकाबले का । बराबरी का ।

२. मुकाबला करनेवाला । सामना करनेवाला ।