प्रतिवाद संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. वह बात जो किसी दूसरी बात अथवा सिद्धातं का विरोध करने के लिये कही जाय । वह कथन जो किसी मत को मिथ्या ठहराने के लिये हो । विरोध खंडन । जैसे,—अनेक पत्रों ने उस समाचार का प्रतिवाद किया है । २. विवाद । बहस । ३. उत्तर । जवाब ।