प्रतिहार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रतिहार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. द्वारपाल । दरवान । ड्योढ़ीदार । उ॰— प्राण ! प्रतीक्षा में प्रकाश औ, प्रेम बने प्रतिहार ।— युगवाणी, पृ॰ ६१ । यौ॰— प्रतिहारभूमि = वह स्थान जहाँ प्रतिहार बैठता है । ड्योढ़ी । प्रतिहाररक्षी = द्वाररक्षिका । प्रतिहारी ।

२. द्वार । दरवाजा । ड्योढ़ी ।

३. प्राचीन काल का एक राज- कर्मचारी जो सदा राजाओं के पास रहा करता था और जो राजाओं को सब प्रकार के समाचार आदि सुनाया करता था । बहुधा पढे़ लिखे ब्राह्मण या राजवंश के लाज इस पद पर नियुक्त किए जाते थे ।

३. चोबदार । नकीब ।

५. सामेवद गान का एक अंग ।

६. मायावी । ऐंद्रजालिक । बाजीगर ।

७. एक प्रकार की संधि । दे॰ 'प्रतीहार—२' ।

८. इंद्रजाल । बाजीगरी (को॰) ।

९. हटाना । पीछे करना । निवारण करना (को॰) ।

१०. पुराण के अनुसार परमेष्ठी के पुत्र (को॰) ।