प्रत्यनीक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]प्रत्यनीक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. कविता का वह अर्थालंकार जिसमें किसी के पक्ष में रहनेवाले या संबंधी के प्रति किसी हित या अहित का किया जाना वर्णन किया जाय । जैसे, (क) तो मुख छबि सों हारि जग भयो कलंक समेत । सरद इंदु अरबिंद मुख अरबंदन दुख देत ।—मतिराम (शब्द॰) । (ख) अपने अँग के जानि कै यौवन नृपति प्रवीन । स्तन मन नैन नितंब को बड़ो इजाफा कीन ।—बिहारी (शब्द॰) । (ग) तैं जीत्यो निज रूप तें मदन बैर यह मान । बेदत तुव अनुकागिनी, इक सँग पाँचौ बान ।— (शब्द॰) ।
२. शत्रु । दुश्मन
३. प्रतिपक्षी । विरोधी । मुकाबला करनेवाला ।
४. प्रति- वादी ।
५. विघ्न । बाधा ।