सामग्री पर जाएँ

प्रत्ययवाद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रत्ययवाद संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रत्यय + वाद] एक दार्शनिक सिद्धांत जिसमें यह माना जाता है कि हमारा समस्त ज्ञान विचारों से उत्पन्न है, भौतिक जगत् के पदार्थों से नहीं । आइडिय- लिज्म । उ॰— यह इशारा जर्मन दार्शनिकों के प्रत्ययवाद से मिला जिसके प्रवर्तक कांट थे ।— चिंतामणि, भा॰ २, पृ॰ ७९ ।