प्रत्याशी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रत्याशी वि॰ [सं॰ प्रत्याशिन्]

१. आशा करनेवाला । इच्छुक । चाहनेवाला । उ॰—स्त्री का हृदय था; एक दुलार का प्रत्याशी, उसमें कोई मलिनता न थी ।—तितली, पृ॰ ८३ ।

२. (चुनाव में) उम्मीदवार ।