प्रत्युत्पन्न

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रत्युत्पन्न वि॰ [सं॰]

१. जो फिर से उत्पन्न हुआ हो ।

२. जो ठीक समय पर उत्पन्न हुआ हो । यौ॰— प्रत्युत्पन्नबुद्धि, प्रत्युत्पन्नमति = (१) जो तुरंत ही कोई उपयुक्त बात या काम सोच ले । ठीक समय पर जिसकी बुद्धि काम कर जाय । तप्तर बुद्धिवाला । (२) ठीक समय पर काम देनेवाली बुद्धि । अवसर पड़ते ही उपयुक्त कार्य कर दिखानेवाली बुद्धि । उ॰— उसके साथी अपनी हास्योद्दीपक उक्तियों और प्रत्युत्पन्नमति के लिये प्रसिद्ध थे ।—अकबरी॰, पृ॰ २३ ।