प्रदर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रदर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. स्त्रियों का एक रोग जिसमें उनके गर्भाशय से सफेद या लाल रंग का लसदार पानी सा बहता है, जिसमें कभी कभी दुर्गंध भी होती है । विशेष— इसमें रोगी स्त्री को वेदना होती है उसका शरीर दिन पर दिन सूखता जाता है । जिसमें स्राव सफेद रंग का होता है उसे श्वेत और जिसमें लाल रंग का होता है उसे रक्त प्रदर कहते हैं । वैद्यक के अनुसार यह रोग मद्यपान, गर्भपात, अदिक मैथुल, शोक, उपवास आदि के कारण होता है । यह रोग प्रायः संतान उत्पन्न होने के उपरांत हुआ करता है ।

२. बाण । तीर ।

२. फोड़ने या तोड़ने का भाव ।

४. छिद्र । संध । दरार (को॰) ।

५. सेना का इतस्ततः होना । सेना का अस्तव्यस्त होना (को॰) ।