सामग्री पर जाएँ

प्रदाता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रदाता ^१ वि॰ [सं॰ प्रदातृ] दाता । देनेवाला ।

प्रदाता ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह जो खूब दान देता है । बहुत बड़ा दानी ।

२. इंद्र ।

३. वह जो विवाह में कन्यादान करता है (को॰) ।

४.

४. विश्वेदेवा के अंतर्गत एक देवता का नाम ।