प्रदूषण
दिखावट
- प्रदूषण करना (क्रिया)
- प्रदूषित (विशेषण)
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
प्रदूषण संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. नष्ट करना । चौपट करना ।
२. दूषित करना । दोषयुक्त करना (को॰) ।
उदाहरण
- जल प्रदूषण के कारण कई जलीय जीवों की मौत हो जाती है।
- शहरों में वाहनों के कारण बहुत अधिक प्रदूषण होता है।