सामग्री पर जाएँ

प्रद्युम्न

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रद्युम्न ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कामदेव । कंदर्प ।

२. श्रीकृष्ण के बडे़ पुत्र का नाम ।

३. नड्वला के गर्भ से उत्पन्न मनु के एक पुत्र का नाम ।

४. वैष्णवों के अनुसार चतुर्ब्यूहात्मक विष्णु के एक अंश का नाम । (शेष तीन अँशों के नाम वासुदेव, संकर्षण और अनिरुद्ध हैं ।)

प्रद्युम्न ^२ वि॰ अत्यंत बली । बहुत बड़ा वीर ।