सामग्री पर जाएँ

प्रभा

विक्षनरी से
प्रभा

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रभा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दीप्ति । प्रकाश । आभा । चमक ।

२. किरण । रश्मि ।

३. सूर्य का बिंब ।

४. सूर्य की एक पत्नी ।

५. एक अप्सरा का नाम ।

६. एक द्वादशाक्षर वृत्ति जिसे मंदाकिनी भी कहते हैं ।

७. दुर्गा (को॰) ।

८. कुबेर की पुरी । अलका (को॰) ।

९. एक गोपी का नाम (को॰) ।

१०. स्वर्भानु की कन्या का नाम जो महुष की माता थी (को॰) । यौ॰—प्रभाकर । प्रभाकरी । प्रभाकीट । प्रभापल्लवित = प्रभा से व्याप्त । जिसपर प्रभा फैली हो । प्रभाप्रभु । प्रभाप्ररोह = प्रकाशरश्मि । प्रभाविद् = अत्यंत दीप्त । प्रभामंडल । प्रभालेपी ।