प्रमत्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]प्रमत्त वि॰ [सं॰]
१. उन्मत्त । मतवाला । मस्त । नशे में चूर । उ॰—पीछे पूर्वकथा प्रमत्त जन को है याद आती न ज्यों ।—शकुं॰, पृ॰ २१ ।
२. पागल । विक्षिप्त । बावला ।
३. जिसकी बुद्धी ठिकाने न हो । जो सावधान या सचेत न हो । जो खबरदार न हो । असावधान ।
४. त्रुटि या भूल करनेवाला (को॰) ।
५. करणीय कार्य को न करनेवाला (को॰) । यौ॰—प्रमत्तगीत = प्रमाद या अनवधानता से गाया हुआ गीत । प्रमत्तचित्त = प्रमत्त चित्त का । प्रमादी । लापरवाह ।