सामग्री पर जाएँ

प्रमद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रमद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मतवालापन । उ॰—प्रमद आलस से मिला है ।—अर्चना, पृ॰ १०९ ।

२. धतूरे का फल ।

३. हर्ष । आनंद । यौ॰—प्रमदकानन । प्रमदवन ।

४. एक प्रकार का दान ।

५. वशिष्ठ के एक पुत्र का नाम ।

प्रमद ^२ वि॰ मत्त । मतवाला ।