प्रमुक्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रमुक्त वि॰ [सं॰]

१. जो मुक्त कर दिया गया हो । जिसके बंधन ढीले कर दिए गए हों । उ॰—सौरभ प्रमुक्त प्रेयसी के हृदय से ही तुम प्रति देश युक्त ।—अनामिका, पृ॰ २१ ।

२. स्वतंत्र । मुक्त (को॰) ।

३. त्यागा हुआ । परित्यक्त (को॰) ।

४. फेंका हुआ । प्रक्षिप्त (को॰) ।