सामग्री पर जाएँ

प्रयंत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रयंत पु ^१ अव्य॰ [सं॰ पर्यन्त] दे॰ 'पर्यत' । उ॰—काम काल कै लोक में मारै जान सुजान । सुंदर ब्रह्मा आदि है कीट प्रयंत बषान ।—सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ७०६ ।

प्रयंत ^२ वि॰ [सं॰]

१. पवित्र । संयत । उ॰—नहीं जानती थी माँ ! तेरी प्रयत प्रभा की प्रथन किरन । मुझको इतना गौरव देगी छूकर मेरा म्लान वदन ।—वीणा, पृ॰ ५१ ।

२. नम्र । दीन ।

३. प्रयत्नशील ।

४. वशी । इंद्रियों को वश में करनेवाला (को॰) ।