प्रयाण

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रयाण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गमन । प्रस्थान । जाना । यात्रा । कूच । रवानगी । उ॰—जैसी आज्ञा उठा विभीषण, यह कह उसने किया प्रयाण । जँचा इसी में तात, मुझे, भी निज पुलस्त्य कुल का कल्याण ।—साकेत, पृ॰ ३९१ ।

२. युद्धयात्रा । चढ़ाई ।

३. आरंभ । किसी काम का छिड़ना ।

४. संसार से बिदाई । मृत्यु (को॰) ।

५. घोड़े की पीठ (को॰) ।

६. किसी जानवर का पिछला भाग (को॰) ।