सामग्री पर जाएँ

प्रयोजक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रयोजक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. प्रयोगकर्ता । अनुष्ठान करनेवाला ।

२. काम में लगानेवाला । प्रोत्साहक । प्रेरक ।

३. नियंता । व्यवस्था रखनेवाला । इंतजाम रखनेवाला ।

४. वह जिसके सामने किसी के पास धन जमा किया जाय या जो अपने सामने किसी से किसी के यहाँ धन जमा करावे ।

५. कार्य रुप में करके दिखानेवाला । प्रदर्शन करनेवाला (नाटक) ।

६. ग्रंथादि का लेखक । लेखक (को॰) ।

७. आरंभक । संस्थापक । प्रवर्तक (को॰) ।

८. शास्ता । व्यवस्थाकार (को॰) ।

प्रयोजक वि॰

१. काम में नियुक्त करनेवाला ।

२. प्रेरक ।

३. प्रभावशाली (को॰) ।

४. कारणभुत [को॰] ।