सामग्री पर जाएँ

प्रयोज्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रयोज्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. प्रयोग के योग्य । काम में लाने लायक । बरतने लायक ।

२. काम में लगाए जाने योग्य । नियुक्त करने योग्य । प्रेरित करने योग्य ।

३. आचरण योग्य । कर्तव्य ।

प्रयोज्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. प्रेष्य भृत्य ।

२. वह धन जो किसी काम में लगाया जाय ।