प्रलेपक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रलेपक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. लेप करनेवाला ।

२. एक प्रकार का जीर्ण ज्वर । विशेष—यह ज्वर वात, कफ से उत्पन्न होता है । इसमें पसीने के संसर्ग से चमड़ा लिपा हुआ अर्थात् भीगा सा रहता है और ज्वर बहुत थोड़ा थोड़ा रहता है । यह ज्वर अत्यंत कष्ट- साध्य है ।